04/09/2022
दून अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों में नोकझोंक, मरीज परेशान

देहरादून। दून अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में नेत्र रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों में तीखी नोकझोंक हो गई। विभाग के किसी सामान को लेकर एक पुरूष एवं एक महिला डॉक्टर में हुई तीखी नोकझोंक के बाद वहां अन्य डॉक्टर, कर्मचारी एवं तीमारदार एकत्र हो गए। काफी देर तक विवाद की वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। एक डॉक्टर ने दूसरे पर उन्हें परेशान करने और काम छोड़ देने तक की बात कह डाली। एमएस के विभाग में इस तरह से विवाद चर्चा का विषय बना है। पूर्व में भी सोशल मीडिया में इंप्लांट को लेकर चले एक मैसेज को लेकर विभाग के डॉक्टरों में तकरार सामने आई थी। विवाद का मामला एचओडी, डीएमएस एवं प्राचार्य तक भी पहुंचा है। प्राचार्य डा। आशुतोष सयाना का कहना है कि इस तरह से विवाद गलत है। दोनों को हिदायत दी गई है कि ऐसी शिकायत दोबारा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।