16/04/2023
डूबते श्रद्धालु को पुलिस ने बचाया
चम्पावत। शारदा नदी में स्नान के दौरान डूब रहे एक श्रद्धालु को जल पुलिस के जवानों ने बचा लिया। रविवार को वाघो गांव, जिला संभल, यूपी निवासी 30 वर्षीय दीपक पुत्र जय प्रकाश परिजनों संग मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद शारदा नदी में स्नान कर रहा था। शारदा घाट में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कोहली ने बताया कि स्नान के दौरान पैर फिसलने युवक शारदा के तेज बहाव में बह गया। इसी दौरान जल पुलिस के जवानों ने श्रद्धालु को सकुशल बाहर निकाल दिया। बचाव टीम में गोताखोर रविंद्र पहलवान, विनोद पंत, अर्जुन सिंह, विजेता राणा शामिल रहे।