डॉली रेंज में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित

रुद्रपुर(आरएनएस)। वन विभाग ने डॉली रेंज के कोटखर्रा बीट में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन कर आस पास के ग्रामीणों और गुज्जरों को वनों को आग से बाचाने के टिप्स दिए।गोष्ठी में जंगल से सटे नजदीकी गांवों के ग्रामीणों को जंगलों में आग से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डिप्टी रेंजर शिव सिंह डांगी ने बताया कि वन हमारी अनमोल धरोहर हैं। इससे हम अपना जीवन वयतीत कर रहे हैं। पर्यावरण हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है और पर्यावरण को आग से बचाना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने सभी से वनों और जंगलो की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने और किसी कारणवश वनों में आग लगने पर तुरंत इसकी सूचना नजदीकी वन चौकी में देने की अपील की। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर शिव सिंह डांगी, कोटखर्रा वन बीट अधिकारी नवल किशोर, फारेस्ट गार्ड कैलाश भाकूनी, दीपक कुमार, संदीप सिंह, गोविंद मेहरा, रेहान अली, बीट वाचर कुंवर धामी, प्रेम तिवारी, प्रताप दानू, जगदीश आर्या, स्थानीय ग्रामीण गौतम कोरंगा, दारा सिंह, नंदन टाकुली, सोबन मेहता, मनीष कोरंगा, चंचल मेहता, कुशल दानू, भूपाल बिष्ट मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version