
देहरादून(आरएनएस)। विकासखंड डोईवाला के 35 शिक्षकों के चयन-प्रोन्नत वेतनमान पांच माह से लंबित होने पर शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई है। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को ज्ञापन सौंपकर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि जिले के अन्य पांच ब्लॉकों के शिक्षकों के चयन-प्रोन्नत वेतनमान के आदेश इसी वर्ष 7 मई को जारी कर दिए गए थे, लेकिन डोईवाला ब्लॉक के 35 प्रकरण आज तक फाइलों में अटके हुए हैं। 5 जून 2025 की बैठक में इस संबंध में समिति गठन की बात कही गई थी, परंतु पांच माह बाद भी कोई आदेश जारी नहीं होने पर शिक्षकों में गहरा असंतोष है। संघ ने कहा कि प्रकरण लंबित रहने से शिक्षकों के साथ निरंतर अन्याय हो रहा है और विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि वेतनमान स्वीकृति में देरी से विभाग पर एरियर भुगतान का भारी आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, जो सरकार की मितव्ययिता नीति के विपरीत है। जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह नेगी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संघ आंदोलन करेगा।


