डोईवाला और जौलीग्रांट में मिठाई और दूध के सैंपल लिए

ऋषिकेश(आरएनएस)। त्योहार के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट मुस्तैद दिख रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर मिष्ठान और डेयरी से सैंपल लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं। इन दिनों डोईवाला और जौलीग्रांट क्षेत्र में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ फिल्ड में उतरकर कार्य करती दिख रही है। शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने जौलीग्रांट व डोईवाला की मिष्ठान व डेयरी की दुकानों से सैंपल लेकर जांच को भेजे। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट उपायुक्त आरएस कठैत ने बताया कि दीपावली के मौके पर मिठाइयों में काफी मिलावट की जाती है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा डिपार्टमेंट की टीम लगाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर सैंपलिंग की जा रही है। ताकि खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को रोका जा सके।


Exit mobile version