डोईवाला कॉलेज में अध्यक्ष सहित पांचों पदों पर एबीवीपी की जीत

ऋषिकेश। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर राजकिरण शाह ने 192 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। यहां एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित पांचों पदों पर जीत हासिल की है। शनिवार को राजकीय महााविद्यालय डोईवाला में सुबह से ही छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई थी। दिन भर छात्रों में चुनाव को लेकर उत्साह दिखा। शनिवार शाम छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के राजकिरण शाह को 530, एनएसयूआई के प्रिक्षित कुमार को 398 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी को 590 और एनएसयूआई की मनीषा को 322 वोट मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के प्रशांत डोभाल को 516 और एनएसयूआई के हिमांशु को 401 वोट मिले। सह सचिव पद पर एबीवीपी की हिमांशी पाल को 524 और एनएसयूआई की मनप्रीत कौर को 357 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की इंदु कश्यप को 554 और एनएसयूआई की संध्या नेगी को 344 मत प्राप्त हुए।

error: Share this page as it is...!!!!