डोईवाला बाजार में नवरात्र की खरीदारी को उमड़ी भीड़

ऋषिकेश। नौ दिनों तक चलने वाली शारदीय नवरात्र आज से शुरु हो रही है। सोमवार को पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाएगी। रविवार को डोईवाला और आसपास क्षेत्र में नवरात्र के लिए बाजार सजे दिखाई दिए। नवरात्रों के लिए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और उपवास आदि के लिए जमकर खरीदारी की। रविवार को डोईवाला बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने प्रसाद सामग्री, कलश, चुन्नी आदि की जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही फल की खरीदारी भी जमकर हुई। डोईवाला स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पंडित रमेश डंडरियाल ने बताया कि इस बार देवी मां की पूजन की शुरुआत सोमवार से हो रही है, जो पूजा और आध्यात्मिक उन्नति के लिए शुभ है। इससे सहज साधना और संतोष प्राप्त होगा। डोईवाला के व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि नवरात्र शुरू होते ही बाजार सरपट दौड़ता है। लोग पूजा का सामान और अन्य व्रत की सामग्री ले रहे हैं। बाजार में नारियल, चुनरी, सजावटी झालर, हवन सामग्री, फूल, आम की लकड़ी खरीदने आदि की खरीदारी हो रही है।