दोगुने मुनाफे के लालच में गंवाए 1.30 लाख

देहरादून(आरएनएस)।  दोगुने मुनाफे के लालच में एक युवक 1.30 लाख रुपये गंवा बैठा। पिछले साल हुई साइबर ठगी की घटना में सोमवार रात पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। धोखाधड़ी को लेकर पवन सिंह चौहान निवासी झीवरहेड़ी, शिमला बाइपास रोड ने तहरीर दी। बताया कि वह पिछले साल अक्तूबर में ऑनलाइन माध्यम से पवन सिंह नाम के व्यक्ति के संपर्क में आए। उसने ऑनलाइन निवेश पर दो गुना रिटर्न का लालच दिया। इस तरह अपने बैंक खातों में ठगे गए 1.30 लाख रुपये जमा करावा लिए। पीड़ित ने पिछले साल साइबर पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। हाल में पटेलनगर कोतवाली में जाकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।