डॉक्टर गंज में शवगृह के बाहर हंगामा, शव लेने से इनकार

विकासनगर(आरएनएस)। सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की मौत से गुस्साए लोगों ने शवगृह के बाहर जमकर हंगामा काटा। गुस्साए लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी वाहन चालक को नहीं पकड़ा जाता वह शव नहीं उठाएंगे। ग्रामीणों का गुस्सा भांपते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव अपने साथ ले गए। मंगलवार को 35 वर्षीय प्यारदास निवासी सरना पोस्ट खबऊ तहसील चकराता अपनी पत्नी बबीता के साथ खरीदारी करने बाइक पर सवार होकर विकासनगर आए थे। वापस घर लौटने के दौरान जुड्डों के पास तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्यारदास को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी बबीता का उपचार चल रहा है। मृतक प्यारदास का डॉक्टरगंज स्थित सीएचसी पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने लगी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। परिजनों और लोगों ने हंगामा खड़ा कर शव लेने से साफ इनकार कर दिया। परिजनों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में शवगृह के बाहर करीब आधे घंटे तक हंगामा काटा। कहा कि जब तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने किसी तरह से परिजनों और लोगों को आश्वस्त किया कि दो दिन के भीतर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।