डीएम ने सीएचसी बेलेश्वर में मरीजों के किये अल्ट्रासाउंड

नई टिहरी। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सीएचसी बेलेश्वर में पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों व प्रसूति महिलाओं का स्वयं अल्ट्रासाउंड कर उन्हें इलाज के लिए उचित सलाह भी दी। डीएम के अस्पताल में आने की पूर्व सूचना के कारण घनसाली के दूर दराज क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड कराने वालों का सिलसिला सुबह से अस्पताल पहुंचने शुरु हो गया था। अल्ट्रसाउंड करने के लिये करीब 250 लोगों ने पंजीकरण करवाया। रविवार सुबह 11 बजे डीएम सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण कर सीधे अल्ट्रासाउंड करने में जुट गए। दोपहर दो बज तक 80 लोगों के अल्ट्रासाउंड ही हो पाए। डीएम लोगों को अश्वास्त किया कि अगली बार आकर वह अन्य लोगों का अल्ट्रासाउंड करेंगे। बालगंगा सेवा निवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के लोगों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। समिति के लोगों ने पीपीपी मोड़ पर संचालित सीएचसी बेलेश्वर में प्रसूति रोग विशेषज्ञ की नियमित नियुक्ति की मांग की। समिति अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल, सचिव उम्मेद सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड और प्रसूति हेतु श्रीनगर व देहरादून जाना पड़ता है। उन्होंने अस्पताल में नियमित प्रसूति विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की मांग की। डीएम ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर जल्द उचित कार्यवाही का अश्वासन दिया।