डीएम से की निरंतर हो रही विद्युत कटौती की शिकायत
उत्तरकाशी। नगर पालिका क्षेत्र में ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही घंटों विद्युत कटौती पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। गुरुवार को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल सुमन बड़ोनी के नेतृत्व में डीएम अभिषेक रुहेला से मिला। बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं और शादी समारोह का वक्त चल रहा है। लेकिन क्षेत्र में हो रही अनियमित विद्युत कटौती से जनता त्रस्त है। कह कि विभाग की ओर से विद्युत कटौती की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। इससे हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड परीक्षार्थियों सहित व्यापारी वर्ग खासा प्रभावित हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जंगली जानवरों के आतंक से त्रस्त हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की। इस मौके पर डा. विजय बडोनी, मनोज कोहली सहित आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।