डीएम से की फर्जी भुगतान की शिकायत

नई टिहरी(आरएनएस)।  जल जीवन मिशन योजनाओं के तहत प्रतापनगर के ओण और रैण पट्टी में 27 गांवों की पेयजल योजना में जल संस्थान पर कई गांवों में फर्जी भुगतान का आरोप लगाते हुए प्रधानों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीएम ने एसई जल संस्थान को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए। सोमवार को प्रतापनगर ब्लाक के भेलुंता के प्रधान दिनेश जोशी, चौंधार प्रधान बिरखोधर, ग्वाड़ प्रधान नीरज रावत, प्रधान खोलगढ़ बल्ला चंद्रमोहन आर्य, नकोट प्रधान विजेंद्र सिंह और गजेंद्र रावत ने डीएम मयूर दीक्षित को मिलकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया कि प्रतापनगर पंपिंग योजना के तहत सरकार की चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत नई पेयजल लाईन बिछाये जाने के मामले में कई ग्राम पंचायतों में फर्जी भुगतान किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version