डीएम ने दिए सिंचाई विभाग एवं लोनिवि अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश
देहरादून। डीएम सोनिका ने सूर्य कॉलोनी से आर्य समाज मंदिर शमशेरगढ़ चौक तक 800 मीटर सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूड़ी ऋषिकेश को आपसी समन्वय बनाकर सड़क को ठीक करने को कहा है। पीडब्ल्यूड़ी ने तीन दिन के भीतर सड़क को ठीक करने की बात कही है। इसके लिए सड़क पर रोडी बिछाने का काम भी शुरू कर दिया है। यह सड़क सिंचाई नहर की मरम्मत के लिए खोदी गई थी। काम शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने डीएम का आभार जताया। वहीं, डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि जहां सड़क काम पूरा होने के बाद बिना मरम्मत छोड़ी गई ऐसी सड़कों को आपसी समन्वय बनाकर ठीक करें। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और मरम्मत कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही पेयजल निगम और जल संस्थान को लीकेज की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लीकेज ठीक करने के निर्देश दिए।