डीएम ने धीमी प्रगति पर पेयजल निगम के दो अधिशासी अभियंताओं को दी अंतिम चेतावनी
पिथौरागढ़। 26 जनवरी 2021 तक जिले के प्रत्येक घर को पानी का संयोजन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। ऐसे में पेयजल निगम डीडीहाट व गंगोलीहाट के धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई।उन्होंने दोनों अभियंताओं को अंतिम चेतावनी देते हुए लक्ष्य के अनुरुप तय समय तक काम करने के आदेश दिए।शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यदाई संस्था पेयजल निगम,जल संस्थान व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 26 जनवरी 2021 तक हर घर को जल संयोजन से जोडऩे के आदेश दिए।कहा कि 26जनवरी तक प्रत्येक घर के साथ ही प्रत्येक विद्यालय व सरकारी भवन को जल का संयोजन देना है। जिले में कुल लक्ष्य 81 हजार 531 परिवार के सापेक्ष वर्तमान तक लगभग 18 हजार परिवारों को संयोजन उपलब्ध कराया गया है। डीएम ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।कहा योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति व घर तक पंहुचे इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है।कहा कि इस अभियान के अंतर्गत अगर एक भी घर जल संयोजन से छूटता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।