डीएम की फर्जी डीपी लगाकर तहसीलदार को भेजे मैसेज

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत की डीपी लगे व्हाट्सएप नंबर से तहसीलदार को मैसेज आये। तहसीलदार ने मामला संदिग्ध लगने पर डीएम से फोन कर प्राप्त मैसेज के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने उन्हें किसी प्रकार का मैसेज भेजने से इनकार किया। इस पर तहसीलदार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के अनुसार जिलाधिकारी की डीपी लगे व्हाट्सएप नंबर पर जिलाधिकारी का नाम अंकित था। इस नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद दो और मैसेज आये। बताया संदेह होने पर उन्होंने डीएम से दूरभाष पर वार्ता कर मैसेज के संबंध में जानकारी ली। इस पर डीएम ने किसी प्रकार के मैसेज न भेजने और किसी के फर्जी नाम एवं नंबर का प्रयोग करने की जानकारी दी। कहा उन्होंने डीएम के नाम का दुरुपयोग करने के वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और धारा 419 के तहत केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version