जिलाधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
अल्मोड़ा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व आरटीओ को निर्देश दिये कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की सघन चैंकिग अभियान चलाया जाय ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सभी व्यवसायिक वाहनों पर आपातकालीन नम्बर बड़े अक्षरों में चस्पा कराने के निर्देश परिवहन विभाग को दिये। उन्होंने नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि 13 वार्डों व नगर सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर मल्टीपल साईन बोर्ड लगाये जाय इसके लिए जल्दी ही एक कार्य योजना बना कर प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन स्थानों पर ब्लैंक स्पाट है उनके सुधारीकरण कार्य कर लिया जाय। उन्होंने समय-समय पर स्कूलों के वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के साथ ही सड़क सम्बन्धी जो भी कार्य किये जाने है उन पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 108 सहित जनपद के समस्त चिकित्सालयों में तैनात एम्बुलेसों को सक्रिय रखा जाय ताकि किसी भी आपदा के समय लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एम्बुलेसों के नम्बर पुलिस विभाग व परिवहन विभाग को उपलब्ध करायें जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर में बिना अनुमति के लगे साईन बोर्डो को तत्काल हटाया जाय। परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहन चालकों के साथ समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाय जिसमें उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मोटर मार्गों के नालों, कलवर्टों को तत्काल खोला जाय।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ओशीन जोशी, आरटीओ शैलेश तिवारी, गुरूदेव सिंह, महिला कल्याण समिति की रीता दुर्गापाल, दीपा जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में सदस्य सचिव अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि स्टाफ आफिसर के0सी0 आर्या द्वारा पावर पाइंट के माध्य से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।