दिव्यांग से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार

रुडक़ी। दिव्यांग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को कलियर से गिरफ्तार किया है। दो फोन भी पुलिस ने बरामद किए है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी देहात कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रही थी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो कलियर क्षेत्र का निकला। पीड़िता को ढूंढकर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर गैंग रेप किया था। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाई गई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया गया था। एसपी देहात ने बताया कि दिव्यांग से गैंगरेप के मामले में गुलफाम निवासी शेखपुरा कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पिरान कलियर, तैय्यब और सब्बू निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गिरीश चंद, महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी, कांस्टेबल सोफिया अंसारी, संजय पाल, सुबोध कुमार और विनोद कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version