त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। दिव्यांगजनों की मतदान प्रक्रिया में सहज और गरिमामयी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन’ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और दिव्यांग मतदाताओं को सुलभ निर्वाचन वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि 3 जुलाई 2025 तक जनपद में कुल 6005 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र दिव्यांग मतदाता ,मतदाता सूची से वंचित न रहे। इसके लिए फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों के डेटा का मिलान करते हुए उनकी सूची तैयार की जाए और उनका नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए पूर्णत: सुलभ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसमें रैंप, व्हीलचेयर, डोली, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएँ समुचित रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चिन्हित स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएँ समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी भी दिव्यांग मतदाता को मतदान के दिन असुविधा न हो। बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर मतदाता तक लोकतंत्र की पहुँच सुनिश्चित हो खासतौर पर वे जो विशेष देखभाल और संवेदनशीलता के पात्र हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मरतोलिया, सीडीओ रामजीशरण शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!