दिव्यांग गोल्ड कप में कुमाऊं इलेवन ने गढ़वाल इलेवन को हराया
देहरादून। उत्तराखंड दिव्यांग गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पहले टी-20 मैच में कुमाऊं दिव्यांग इलेवन ने गढ़वाल दिव्यांग इलेवन को रोमांचक मैच में एक रन से हरा दिया।
शिमला बाईपास स्थित जीएसआर ग्राउंड में टॉस कुमाऊं इलेवन की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। जिसमें दीपक ने 59, दिलीप ने 40, अंशुल ने 20 रन बनाएं। जवाब में गढ़वाल की टीम कुल 155 रन बनाकर आउट हो गई। महज एक रन से मैच हार गई। गढ़वाल इलेवन के लिए विनोद ने सर्वाधिक 75, नरेश ने 21, मोहम्मद सैफ ने 13 रन बनाए। गढ़वाल के लिए सर्वाधिक 3 विकेट गढ़वाल के विनोद खेड़ा ने लिए। कुमाऊं की तरफ से दिलीप ने तीन विकेट लिए। रविवार को दूसरा टी-20 मैच जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में प्रातः 10 बजे से होगा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व सीएमआई के एमडी महेश कुड़ियाल होंगे। टीम के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी गिरीश पटवाल हैं।