डिवाइडर से बाइक टकराने पर दंपति और तीन बच्चे घायल
रुड़की। डिवाइडर से टकराकर दंपति और तीन मासूम बच्चे घायल हो गए। एक मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए डॉक्टरों ने मासूम को हायर सेंटर रेफर किया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य को हल्की फुल्की चोट लगी है।
सिविल लाइंस कोतवाली के ढंडेरा निवासी शैंकी (28) पत्नी संगीता (27) पुत्र संस्कार (6) सोनाक्षी (7) और कुमकुम (8) बाइक पर सवार होकर लक्सर गया था। बुधवार को वह लक्सर से घर आ रहा था। सोलानी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पूरा परिवार घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायल परिवार को संभाला और सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल परिवार को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परिवार का उपचार शुरू कर दिया। हादसे में कुमकुम को गंभीर चोट लगी है। जिसको डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि परिवार के अन्य सदस्य को हल्की फुल्क चोट लगी है। जिनका सिविल अस्पताल में उपचार किया गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बाइक के डिवाइडर से टकराने पर हादसा होने की जानकारी मिली है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया था।