दिवंगत पत्रकार की पत्नी को प्रदान की 5 लाख की आर्थिक सहायता

हरिद्वार। पत्रकार कल्याण कोष समिति के अनुमोदन और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद आज वरिष्ठ पत्रकार स्व. रामअवतार संतोषी की पत्नी पुष्पा संतोषी को पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य त्रिलोक चंद्र भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी प्रमोद चन्द्र तिवारी ने जिला सूचना कार्यालय में स्व.संतोषी की पत्नी को आर्थिक सहायता का चैक सौंपा। इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा कि नियमावली के अनुसार पत्रकार कल्याण कोष समिति संकटाग्रस्त पत्रकारों और उनके आश्रितों की यथासंभव सहायता का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है समिति की बैठक में प्रकरणों पर विचार करने के बाद दो हफ्ते से भी कम समय में पूरे राज्य के 18 मृतक पत्रकारों के आश्रितों को 90 लाख रुपए की सहायता राशि जारी की गयी है। श्री भट्ट ने बताया कि समिति ने आर्थिक सहायता के किसी भी आवेदक का आवेदन निरस्त नहीं किया है‌ बल्कि आपत्तियां पाये जाने पर उन्हें निस्तारण का अवसर प्रदान किया गया है। जिन पर आगामी बैठक में विचार किया जायेगा।