जिला चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट का कोरोना से निधन

चम्पावत। जिला चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट जीतेंद्र वर्मा का कोरोना से निधन हो गया। वे बीते दिसंबर माह से अस्पताल में भर्ती थे। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने कहा फार्मासिस्ट जीतेंद्र वर्मा का कोरोना के चलते रविवार को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया है। उन्होंने कहा जीतेंद्र बीते दिसंबर में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। तबीयत बिगडऩे पर उन्हें जिला अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया था। यहां भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। कहा जीतेंद्र के फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। उन्होंने कहा जिले में कोरोना से मौत होने का ये 10वां मामला है। उनके निधन पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने शोक जताया है। जिला अस्पताल में अध्यक्ष जगदीश कुंवर, महामंत्री मुकुल राय, विष्णु गिरी गोस्वामी, भूपेश जोशी, सुरेश पाटनी, तान सिंह, प्रकाश खड़ायत, मनोज टम्टा, प्रमोद पांडेय, मनीष वर्मा अलावा सुरेश जोशी ने शोक जताया।


Exit mobile version