डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अधिवेशन में कई बिन्दुओं पर चर्चा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि का जनपद अधिवेशन में मुख्य रूप से स्थानान्तरण एक्ट में व्याप्त विसंगतियों को दूर किये जाने पर चर्चा की गई। साथ ही कार्मिक को एक स्थान पर अधिकतम तीन वर्ष के लिए तैनात रखे जाने की मांग की गई।
अधिवेशन में कर्मचारी नेताओं ने पूर्ण सेवा में दो बार ऐच्छिक स्थानान्तरण का अवसर मिलने और केदारनाथ धाम जैसे धार्मिक स्थल पर तैनाती अधिकतम दो वर्ष के लिए किए जाने की को लेकर चर्चा की। कर्मचारी नेताओं ने अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करने के साथ केदारनाथ धाम में कार्यरत श्रमिकों को कार्य करने के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान किए जाने की मांग उठाई। अधिवेशन में लोनिवि के खंडों में कनिष्ठ अभियंता की भारी कमी के मामले को भी पूरजोर तरीके से उठाया गया। कहा गया कि विपरीत परिस्थिति एवं अत्यधिक कार्यभार होने के कारण अभियंताओं को मानसिक दबाव झेलना पड़ता है। अभियंताओं की कमी होने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से यात्रा में डयूटी लगाई जाती है। जिसका प्रभाव विभागीय कार्यो पर भी पड़ता है।
अधिवेशन का संचालन प्रदीप सेमवाल ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर शैलेन्द्र तिवारी, प्रान्तीय मंत्री हरीश भटट, प्रांतीय संगठन मंत्री गढ़वाल अरविंद प्रताप, मंडल अध्यक्ष गढवाल शक्ति अपि, शशि प्रकाश, सरीन कुमार, मुकेश सैनी, संजय सैनी, दीपचन्द नवानी समेत कई इंजीनियर मौजूद थे।