डिप्लोमा इंजीनियर्स को 46 सौ ग्रेड वेतन दिया जाए
विकासनगर। विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन यमुना घाटी परियोजना की बैठक में अवर अभियंताओं और प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। बैठक में अवर अभियंता संवर्ग को 46 सौ ग्रेड वेतन दिए जाने की मांग प्रमुखता से ऊर्जा के तीनों निगम प्रबंधन के सामने रखी गई। ऊर्जा भवन डाकपत्थर में बुधवार को हुई बैठक में परियोजना अध्यक्ष मनजीत सिंह तोमर ने कहा यमुना परियोजना के तहत तैनात अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंधन से कई बार वार्ता की जा चुकी है। बावजूद इसके प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रबंधन कार्मिकों के आवास में सिविल संबंधित अनुरक्षण कार्य भी नहीं करा रहा है। विद्युत गृहों में भी सहायक अभियंता परिचालन कक्ष समेत अन्य कार्य अपूर्ण हैं। कहा कि प्रबंधन परियोजना में तैनात अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को आवास आवंटन भी नहीं कर रहा है। इन सब मांगों को लेकर कई बार प्रबंधन से वार्ता की जा चुकी है। परियोजना सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि परिचालन पाली में कार्य पूर्ण कर चुके अभियंताओं को सामान्य पाली में तैनात किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अवर अभियंता संवर्ग को उत्तराखंड शासन के अन्य इंजीनियरिंग विभागों की समानता में ग्रेड वेतन 46 सौ दिए जाने और पदोन्नति कोटा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। कहा कि प्रदेश में अलग अलग विभागों में एक ही पद तैनात अभियंताओं के वेतन में भारी अंतर है। ऊर्जा निगमों में तैनात अभियंताओं को कम वेतन मिल रहा है, जिससे उनका मनोबल भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि पंद्रह दिन में सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान मनवर सिंह खाती, आरसी जोशी, विनीत कुमार, अमित बहुगुणा, पंकज सैनी, रिंकी तोमर, माया तोमर, रितु पुलकित, राजीव कुमार, संदीप कुमार, रवि, आनंद शर्मा, रुद्र राम, रेनू तोमर, भानु प्रकाश आदि मौजूद रहे।