लंगर में भोजन ना मिलने पर दिनदहाड़े गुरूद्वारे के सेवादार की हत्या

ऋषिकेश। शहर में दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने श्रीहेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने सरेआम गुरुद्वारे के बाहर वारदात को अंजाम दिया। भागने के दौरान आश्रम के कर्मचारियों ने पीछा कर बामुश्किल उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का सेवादार कपिल (53) पुत्र दुखीराम शाह निवासी ग्राम पहालाम, पोस्ट पहाड़पुर, जिला सहरसा, बिहार तनख्वाह की रकम पोस्ट ऑफिस मुनिकीरेती में जमा कराने निकला था। गुरुद्वारे से महज कुछ दूरी पर ही एक सिरफिरे युवक ने पीछे से कपिल के कंधे में धारदार हथियार घोंप दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे सिरफिरे को गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने पीछा कर पकड़ लिया। लहूलुहान हालत में कपिल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार दोपहर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में लंगर का निर्धारित समय समाप्त होने की बात कहने पर एक व्यक्ति गेट पर तैनात सेवादार पर भड़क गया। गुस्से से आगबबूला होकर आरोपी ने सेवादार की छाती और गले के बीच में औजार घोंपकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सेवादार के कुछ साथी आनन-फानन में घायल कपिल साह को उपचार के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल लेकर आए। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसको एम्स रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान कपिल शाह ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुनि की रेती के शीशमझाड़ी निवासी आरोपी लक्की को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना था कि आरोपी नशे की हालत में था। पुलिस प्रशासन ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मृतक कपिल साह करीब 20 साल से गुरुद्वारे में सेवा कर रहे थे।