धूमधाम से मनाया विहिप-बजरंग दल ने स्थापना दिवस पखवाड़ा

देहरादून। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल दक्षिण महानगर देहरादून ने पटेल नगर स्थित श्यामसुंदर मंदिर में हिंदू युवा जन जागरण व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पखवाड़े के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भागवताचार्य में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी, विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल ने दीप प्रज्वलित कर की। बौद्धिक वक्ता सुभाष जोशी ने कहा कि हिंदुत्व कार्यों को लेकर अगर समाज में कोई राजनीतिक, सामाजिक या फिर आम समाज का कोई भी व्यक्ति सक्रितता के साथ जन जागरण करता है, तो राजनीतिक पार्टी ही उसे पार्टी से निलंबित कर देती है। यह दुर्भाग्य पूर्ण है। सनातन प्रहरी को कुचलने के लिए अधर्मी ताकतें सक्रिय हो जाती हैं। समाज के एक वर्ग सनातन संस्कृति के प्रबल होने से घबराया हुआ है। हिंदू हित की बात करने वाले लोगों को समाज का कुंठित वर्ग लगातार प्रयास कर रहा है। आज हिदुओं के देश में ही गौ रक्षा को लेकर कोई मजबूत कानून नहीं बन पा रहा। बजरंग दल के विकास वर्मा ने कहा हिंदू समाज के युवाओं को गौ रक्षा, बेटी सम्मान, मठ मंदिर रक्षा की चिंता करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में सत्संग प्रमुख प्रभात वर्मा, संयोजक आकाश पासवान, मंत्री विशाल चौधरी, शुभम चौहान, हर्ष घाघट, गौ रक्षा प्रमुख राशि राम वर्मा, विकास वर्मा, सुभाष जोशी, दीपक धीमान, विशाल कोहली, अखिल अग्रवाल, सूरज कन्नौजिया, राधे गुप्ता मौजूद रहे।