धूमधाम से मनाया खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव
रुड़की(आरएनएस)। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हर महीने शुक्ल पक्ष की द्वादशी को होने वाला 31 वां श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव दुर्गा चौक मंदिर नेहरू स्टेडियम पर बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। जिसमें मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल, मुख्य संरक्षक सचिन गुप्ता , महामंत्री अंकुर गोयल, वरिष्ठ उपाध्याय पंकज गुप्ता आदि ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जोत प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आलौकिक बाबा का भव्य दरबार और कोलकाता के फूलों के द्वारा हरिद्वार से शुभम चौधरी द्वारा लाई गई बाबा की सुंदर छवि का अलौकिक सिंगार किया गया। शाही छप्पन महाप्रसाद के भोग के साथ-साथ प्रेमियों द्वारा घरों से बनाकर लाया गए चूरमा और माखन मिश्री के व्यंजनों के द्वारा बाबा को भोग लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन गायक अर्पण माहेश्वरी ,दिनेश बजरंगी, मोना वर्मा के द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, पुनीत शर्मा, सुभम गोयल, एडवोकेट नितिन गोयल, दिनेश तायल, विनोद सैनी, विनोद सैनी, श्रीकांत एडवोकेट, अनिल गोयल, सार्थक गोयल, पंकज सिंगल, सचिन बंसल, मयंक यादव, सोनल कश्यप, प्रेम शर्मा, वंश वर्मा, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।