धूमधाम से मनाया जाएगा चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी पर्यटन औद्योगिक किसान विकास मेला

चमोली। पोखरी में आयोजित होने वाला प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी पर्यटन औद्योगिक किसान विकास मेला इस बार भी भव्यता से आयोजित होगा। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। मेले को लेकर एसडीएम कमलेश मेहता ने विभागीय अधिकिारियों की बैठक में समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पोखरी में लगने वाला यह मेला इस बार 14 से 20 सितंबर तक होगा। एसडीएम ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें मेले की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मेले में वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल गतिविधियां भी आयोजित होंगी। साथ ही विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, लोनिवि के सहायक अभियंता कृष्णकुमार, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डा. भास्कर चंद्र बेवनी, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, नगर पंचायत के ईओ संजय रावत, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Exit mobile version