धूमधाम से मनाया चमोली जिले का 64वां स्थापना दिवस

चमोली। चमोली जिले का स्थापना दिवस गोपेश्वर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को चमोली जिला अपना 64वां स्थापना दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बीएड परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने कार्यक्रम पेश किए। कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. बीसी शाह ने कहा कि स्थापना के बाद से जनपद चमोली ने विकास के कई सोपान प्राप्त किये हैं और आगे भी बहुत संभावनाएं हैं। जनपद चमोली के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि जनपद चमोली कत्यूरी वंश की राजधानी से लेकर पंवार राजवंश की राजधानी भी रहा है एवं इसकी एक विशिष्ट धार्मिक, आध्यात्मिक सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं सामरिक पहचान है। इस अवसर पर आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, नीतू ने द्वितीय, पवन कुमार, अंकित ने तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में साधना ने प्रथम, अनुकृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना टम्टा, डॉ. कुलदीप नेगी, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. संध्या गैरोला, पीटीए उपाध्यक्ष अनिता नेगी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, पवनेश रावत आदि उपस्थित थे।


शेयर करें