धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

विकासनगर। सनातन धर्म मंदिर विकासनगर में अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सच्चे समाज सुधारक थे। उन्होंने कई मिसाल कायम कर अपने राज्य को खुशहाल बनाया। सोमवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। महाराज के दिए समानता के संदेश का पालन करते हुए समाज के आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों क उत्थान के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया। कहा कि जो उनके राज्य में आया, उसकी भी चिंता की। उसे घर बनाने में मदद की। उसे व्यवसाय में मदद की। आज भी उनके योगदान को याद किया जाता है।पंकज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार को अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करना चाहिए। वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि सभी लोगों को मिलकर जातिगत आरक्षण का विरोध करना चाहिए। व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता का स्वागत भी किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। उन्होंने गरीबों की मदद के लिए धर्मशालाओं का निर्माण कराया। कई शिक्षण संस्थान खोले, जिनमें हर वर्ग के छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी। कहा कि वर्तमान दौर में भी महाराजा अग्रसेन के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, नवनीत गर्ग, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, विजय गुप्ता, सुशील अग्रवाल, रवि प्रकाश, दिनेश, प्रदीप, सुमित्रा गोयल, स्वतंत्र लता आदि मौजूद रहे।