धूमन के पास मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल

राजगढ़ (आरएनएस)। उपमंडल के अंतर्गत गिरीपुल-नेरीपुल सड़क पर धमून के पास आज एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पांच लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार धमून के पास एक मारुति कार ऑल्टो 800 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पटवारी  प्रदीप, उनकी पत्नी पार्वती, पांच महीने की बेटी अन्नू, दीपक  तथा सुरेश शर्मा  सहित पांच लोग सवार थे। जो गंभीर रूप से जो घायल हुए है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतू जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां से प्रदीप, पार्वती, अन्नू, व दीपक को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया तथा सुरेश शर्मा का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ही किया जा रहा है। वहीं पुलिस चौकी यशवंत नगर द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!