धूम मचा रहा अरूषि निशंक का नया शो ‘लाइफ हिल गई’

देहरादून(आरएनएस)।  अरूषि निशंक का नया शो ‘लाइफ हिल गई’ खूब धूम मचा रहा है। उत्तराखंड की जिंदगी को दिल छू लेने वाले अंदाज में दिखाने के लिए इस शो की खूब तारीफ हो रही है। शो की कहानी के साथ राज्य की खूबसूरत वादियों और रंगीन संस्कृति भी सबका ध्यान खींच रही है। इस शो को 55 दिन तक उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों पर फिल्माया गया है। शो में राज्य के लोगों की साधारण जिंदगी को दिखाया गया है और पहाड़ों, घाटियों और गांवों की अनदेखी सुंदरता को फिल्माया गया है। शहरों की आम जिंदगी से हटकर उत्तराखंड की खास संस्कृति को दिखाने से दर्शकों को एक नई और सच्ची नजर मिली है, जिससे शो को दुनिया भर में अलग पहचान मिली है। शोक विजनरी निर्माता अरूषि निशंक ने इस शो को मिले वैश्विक प्रशंसा और अपने राज्य पर इसके प्रभाव के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से सपना था कि उत्तराखंड की खूबसूरती और संस्कृति को एक वैश्विक मंच पर लाया जाए। हमें मिल रहा प्यार और प्रशंसा सिर्फ इस शो के लिए नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की उस छवि के लिए है जो हर फ्रेम में झलकती है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version