11/11/2022
धोखाधड़ी से महिला के बैंक खाते से जारी हो गया लोन
देहरादून। धोखाधड़ी से महिला के बैंक खाते में 1.98 लाख रुपये का लोन जोड़ दिया। लोन के एवज में महिला के बैंक खाते से 1.24 लाख रुपये कट भी गए। पुष्पा पुरोहित निवासी अमन विहार ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का बैंक खाता एसबीआई आईटी पार्क शाखा में है। हाल में उन्होंने अपनी पासबुक पर इंट्री कराई। इस दौरान लोन की किश्त के रूप में 1.24 लाख रुपये कटे हुए थे। पता किया तो बताया गया कि एडीएक्स पी2पी नामक कंपनी से लोन लिया गया है। इस दौरान पता लगा कि हैदराबाद की किसी शाखा से लोन जुड़ा। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।