धोखाधड़ी से फ्लैट दूसरे को बेचने के आरोप में मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)।  फ्लैट की एक व्यक्ति को रजिस्ट्री करने के बाद फर्जीवाड़े से उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। पहले फ्लैट खरीदने वाले ने आरोपी बिल्डर समेत तीन लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सहस्रधारा रोड ने तहरीर दी। बताया कि अभिनव अरुण कुमार सिन्हा निवासी गंगोत्री विहार और अलीशा सिन्हा पत्नी अंकुल भल्ला निवासी गंगोत्री विहार कैनाल मिलकर धोरणखास में फ्लैटों का निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने द्वितीय तल स्थित फ्लैट संख्या 102 को 21 सितंबर 2021 को खरीदा था। इसका विक्रय पत्र उनके नाम पर दर्ज है। आरोप है कि फ्लैट में कुछ काम होना शेष था। उसकी एक चाबी अभिनव अरुण कुमार के पास थी। वह कुछ काम करवा रहे थे। आरोप है कि इस बीच बीते वर्ष आरोपियों ने फ्लैट का लॉक, उसका नंबर बदलकर कविता सिन्हा के नाम फर्जी पॉवर ऑटर्नी बनाकर किसी अन्य को रजिस्ट्री कर दी। इसका पता पीड़िता को लगा तो उन्होंने आरोपियों से बात की। आरोपियों न तो फ्लैट दिया और न रकम वापस की। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।