धोखाधड़ी के आरोप में वाहन पार्टनर पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)। कैंटर वाहन स्वामी ने अपने वाहन की किस्त भरने के लिए परिचित को पार्टनर बना लिया। कुछ दिनों बाद पार्टनर ने किस्त तोड़ने के साथ ही कैंटर को भी गायब कर दिया। कैंटर स्वामी की तहरीर पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सद्दाम हुसैन निवासी ग्राम शहदौरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने कैंटर वाहन में मोबीन खान पुत्र अनवार खान निवासी ग्राम अलीनगर फिरोजपुर को पार्टनर बनाया था। तय किया गया था कि वाहन पर लोन की 55,200 रुपये की 44 किस्तें मोबीन महीने की 20 तारीख को जमा करेगा। आरोप लगाया कि मोबीन ने वाहन की तीन किस्तें नहीं देने के साथ ही पिछले पांच महीने से कैंटर वाहन को भी गायब कर दिया है। सद्दाम के विरोध करने पर मोबीन आग बबूला हो गया और धमकी देने लगा। सद्दाम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।