धोखाधड़ी कर फरार चल रहे आरोपियों को दबोचा

कोटद्वार(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने एक महिला से धोखाड़ी कर फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष है। शुक्रवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल 2024 को स्थानीय निवासी लीला देवी ने कोतवाली कोटद्वार में मकबूल और दुर्गा देवी द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से उनकी भूमि को बेचने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और वांछित आरोपी मकूबल अहमद उर्फ भुट्टो पुत्र मौ. याकूब, निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार और दुर्गा देवी पत्नी स्व. सोमवीर, निवासी गिवई सोत कोटद्वार को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।