धौलादेवी के 07 जूडो खिलाड़ियों ने जीते पदक

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जनपद के धौलादेवी ब्लॉक के 07 जूडो खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में पदक जीते हैं। व्यायाम प्रशिक्षक हरीश सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालयी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, धौलादेवी के विभिन्न विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने अपने आयु वर्ग में 07 पदक जीते। प्रतियोगिता में जीआईसी आरासल्पड़ के हिमांशु बोरा ने कास्य पदक, मोहित भट्ट ने कास्य पदक, जीआईसी खेती की तनुजा जीना ने रजत पदक, जीजीआईसी दन्या की कल्पना चिलवाल ने कास्य पदक, विद्यालयी राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी ज्योति बिष्ट ने रजत पदक, जीआईसी दन्या के पार्थिक गुरुरानी ने रजत पदक और लक्ष्मी शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्या के प्रज्वल धानिक ने कास्य पदक प्राप्त किया। टीम कोच हरीश सिंह चौहान की सराहना करते हुए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा, जिला खेल समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी, ब्लॉक खेल समन्वयक, व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह बिष्ट व अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version