सड़क हादसे रोकने को सरकार के पास प्लान नहीं : धस्माना

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंत्री सतपाल महाराज के सड़कों की खस्ता हालत पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। धस्माना ने कहा कि न केवल रुद्रप्रयाग, बल्कि पूरे राज्य के पर्वतीय इलाकों में सड़कों की हालत खराब है। पिछले छह महीने से उत्तराखंड में एक दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें दो सौ से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। सरकार दुख जताने और मुआवजा राशि घोषित करने के अलावा कोई ठोस सड़क सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर पा रही है। कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि हादसों को कैसे रोकें, इसे लेकर परिवहन विभाग, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तो यह है कि सड़कों के लिए जिम्मेदार विभाग के विभागाध्यक्ष ही खुद आरोपों में घिरे हैं।