धरने पर डटे रहे लोनिवि ठेकेदार

हल्द्वानी। लोनिवि ठेकेदारों का धरना 17 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने सरकार पर ठेकेदारों की जायज मांग की अनदेखी का आरोप लगाया। शनिवार को तिकुनिया स्थित धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार लगातार 17 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस दौरान सभी निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शा रहा है। कहा कि जब तक रॉयल्टी की नई नियमावली को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक ठेकदारों का आंदोलन जारी रहेगा। चेतावनी दी कि वह जल्द ही क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। धरने में मोहन सिंह नेगी, जिज्ञाशु भट्ट,योगेश तिवाड़ी, आनन्द पड़ियाल, गजेंद्र गोनिया, रवि मेहता, घनश्याम, कैलाश साह, आशीष बिष्ट, दिलशाद गुड्डू, संजय पांडे, भवान बिष्ट, गणेश पांडेय, जगदीश भट्ट, शशांक हरबोला आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..