धरने पर बैठे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। पिछले 99 दिनों से कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कंपनी मालिक का पुतला दहन किया है। डीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया है। श्रमिक संगठन का कहना है कि बीती 2 फरवरी को कंपनी प्रबंधन ने अवैधानिक रूप से गेट बंदी कर 17 साल से काम कर रहे स्थायी मजदूरों को बाहर कर दिया था। तबसे लगातार न्याय पाने की उम्मीद में मजदूर कंपनी गेट पर धरने पर बैठे हैं।
शुक्रवार को धरने के 100 दिन पूरे हो गए हैं। जबकि 6 फरवरी को उप श्रमायुक्त द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान स्पष्ट तौर पर प्रोसिडिंग में लिखा गया कि 7 फरवरी से कंपनी में मजदूरों का उपस्थिति रजिस्टर रखा जाए। लेकिन प्रबंधन द्वारा 6 फरवरी की शाम कर्मचारियों की सेवा खत्म कर पत्र घरों में भेज दिए गए‌ थे। कंपनी प्रबंधन ने अपनी मनमर्जी से कर्मचारियों के खाते में कुछ पैसा बिना हिसाब के डाल दिये गये। इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज गवाड़ी ने कहा कि कंपनी के मालिक द्वारा कर्मचारियों का पीएफ और ईएसआई का पैसा वेतन से काटकर उचित विभागों में जमा नहीं किया गया है। पीएफ और ईएसआई विभागों में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई प्रबंधन पर नहीं की गई है। कहा कि कंपनी के पक्ष में पूरा शासन प्रशासन खड़ा है। लेकिन कर्मचारियों ने ठान लिया है। जब तक न्याय नहीं मिलता है। तब तक कंपनी गेट पर धरना चलता रहेगा। इस दौरान अवधेश कुमार, देवेंद्र, अनिल, संजीव कुमार, चंद्रेश कुमार, दीपा, अंकित चौधरी आदि मौजूद थे।