धरने पर बैठे युवाओं ने शहीद स्थल पर चलाया सफाई अभियान

देहरादून। एक तरफ जहां पुलिस ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पर धरने पर बैठे युवाओं पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर युवाओं ने इसका जवाब गांधीगिरी से दिया। युवाओं ने शहीद स्थल के आसपास सफाई अभियान चलाया। वहीं कचहरी परिसर के बाहर भी युवा एकत्रित हैं और बैठे हुए हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं ने तीन मुख्य मांगें उठाई। उन्होंने पहली मांग उठाई कि बॉबी पंवार समेत सभी 13 बेरोजगार साथियों को रिहा किया जाए। दूसरा भर्ती घपलों की सीबीआई जांच कराई जाए। पहले जांच, फिर परीक्षा की तीसरा मांग उठाते हुए कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक परीक्षा स्थगित रखी जाए। धरना देने वालों में युवतियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरने पर डटे रहेंगे। इस दौरान विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोग भी युवाओं के समर्थन में मौजूद रहे। सुबह से कचहरी परिसर में पुलिस का सख्त पहरा है। बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी मौके पर मौजूद हैं।
युवाओं को जल्द रिहा करने की मांग उठाई
देहरादून। डोईवाला विधानसभा के बालावाला में कांग्रेस के बैनरतले भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले युवाओं के साथ अन्याय हैं। भाजपा सरकार युवाओं के सपनों की हत्या कर रही है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग उठाई। गिरफ्तार हुए युवाओं को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग उठाई। इस दौरान कविंदर इष्टवाल, आशीष खत्री, सागर बिष्ट, धनवीर सिंह राणा, बुधदेव सेमवाल, विपेन्द्र रावत, अंजलि चमोली, रोहित पांडेय आदि मौजूद रहे।