02/11/2021
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आयुध निर्माणी के कर्मचारी

देहरादून। आयुध निर्माणी रायपुर में कार्यरत एमटीएस कर्मचारियों को हटाये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारी लोकेश, उपदेश, सतीश, कमल, अमर तोमर, नितिन, नरेंद्र आदि ने कहा कि एमटीएस के सौ से ज्यादा कर्मचारी दस से 12 सालों से आयुध निर्माणी में कार्यरत थे। जिन्हें बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया है। जबकि कर्मचारियों के कार्य की अवधि तीन जनवरी 2022 तक है। कर्मचारियों ने आयुध निर्माणी प्रशासन ने बहाली की मांग की है।