धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

काशीपुर। बाजपुर के ग्राम कनौरा में धार्मिक स्थल के नाम पर दी गई जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ निरीक्षण कर भूमि पर किए जाने वाले कार्य पर पूरी तरह रोक लगा दी। साथ ही दोनों पक्षों को कोर्ट में जाने की सलाह दी। दरअसल, वर्षों पूर्व गांव के एक व्यक्ति ने पुरोहित खेड़ापति के नाम पर धार्मिक स्थल के लिए भूमि दान दी थी। आरोप है एक व्यक्ति द्वारा भूमि को गलत तरीके से किसी को बेच दिया गया। शनिवार को इस संबंध में दो पक्ष आमने-सामने आ गये। जिससे विवाद की स्थिति बन गई। जिसकी जानकारी विहिप जिलामंत्री यशपाल राजहंस ने एसडीएम राकेश तिवारी को दी और मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनकर भूमि पर किए जाने वाले कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी और कोर्ट में जाने की बात कही। इधर, विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री राजहंस ने कहा भूमि पर अपना हक दिखाने वाले व्यक्ति द्वारा भूमि पर मिट्टी भराई का कार्य किया जाना था। जिसकी सूचना मिलने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध किया और एसडीएम ने कार्य पर रोक लगा दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version