धर्मपाल बने नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष

हरिद्वार। धर्मपाल ठेकेदार को नगर निगम रजिस्टर्ड कांट्रेक्टर एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है। जबकि कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम परिसर में कांट्रेक्टरों की सहमति के बाद बैठक बुलाई गई। बैठक में धर्मपाल सिंह को अध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई। जिसके बाद इसकी घोषणा कर दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुवात्रा व संचालन आनंद सैनी ने किया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरीश सेठी ने बताया कि फिलहाल अध्यक्ष पद की घोषणा की गई है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि रजिस्टर्ड कॉन्ट्रेक्टरों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर आवाज उठाई जाएगी। हर समस्या के लिए समय-समय पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान इमरान अली, पवन ठाकुर, आनंद सैनी, संदीप, नरेंद्र चौधरी, रियाजुल हसन, इकराम अंसारी, रोहित बाटला, जब्बार, शहबान, प्रिंस, रोहित, नरेंद्र कुमार, रियाज अहमद, अमित कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।