धनतेरस पर मिला आंगनबाड़ी वर्करों को तोहफा
देहरादून। धनतेरस के दिन 33 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में प्रोत्साहन राशि के दो – दो हजार रुपए पहुंच गए हैं। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक क्लिक के जरिए उक्त राशि सभी के खाते में ट्रांसफर की। आंगनबाड़ी वर्कर की कोविड काल में दी गई सेवाओं के देखते हुए सरकार ने उन्हें पांच माह तक प्रति माह दो- दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इसी क्रम में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को अक्तूबर माह की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में ट्रांसफर की। इस पर कुल 6.72 करोड़ रुपए की लागत आई है।इस मौके पर रेखा आर्य ने कहा कि सितंबर की प्रोत्साहन राशि अक्टूबर में ऑनलाइन हस्तांतरित की जा चुकी है। इसी तरह फरवरी तक प्रति माह आंगनबाड़ी के खाते में तय राशि आती रहेगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग की रीढ़ हैं और सरकार उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है । इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. एसके सिंह, राज्य परियोजना अधिकारी डॉ. एके मिश्रा भी उपस्थित रहे।