26/10/2024
धमकी के आरोप में तीन पड़ोसियों पर केस
ऋषिकेश(आरएनएस)। आवास-विकास कॉलोनी में एक महिला ने तीन पड़ोसियों के खिलाफ डराने-धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता सुनीता ने बताया कि उनके पति व बेटे काम की वजह से बाहर रहते हैं। वह घर पर अकेली ही रहती है। आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों लगातार उसे तंग कर रहे हैं, जिससे कि वह औने-पौने दामों में घर बेचकर चली जाए। बताया कि 15 अक्तूबर को वह श्रमिकों से घर पर कुछ कामकाज करा रही थी। इसी बीच तीनों पड़ोसियों ने फिर उसे धमकाया। अभद्रता करते हुए श्रमिकों को भी धमकी दी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जगदीश, अमनप्रीत और राजबाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।