धामी सरकार ने दिया जनता को बिजली का झटका: डॉ. प्रतिमा

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश में बिजली की दरों में की गई वृद्धि का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने ताजा वृद्धि को महंगाई के बोझ से दबी जनता के सिर पर और बोझ डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अप्रैल माह में धामी सरकार ने बिजली के दामों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इस वर्ष भी अप्रैल माह के शुरूआत में ही एकबार फिर से बिली के दामों में भारी वृद्धि की गई है, जो जनहित में न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। बिजली की दरों में बढोतरी के राज्य सरकार के निर्णय से पहले से ही महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर दोहरी मार पड़ेगी, जिसका खामियाजा गरीब, किसान व आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

error: Share this page as it is...!!!!