
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पुलिस टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात लोअर माल रोड सिमकनी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को 8.45 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय और प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक सोहिल सैफी (21 वर्ष), पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी बरेली रोड, जोशी विहार वार्ड नंबर 59, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से 8.45 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी हल्द्वानी से स्मैक लाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। पूछताछ में पता चला कि वह स्वयं भी नशे का आदी है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक धरम सिंह, हेड कांस्टेबल मुज्जमिल हुसैन, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, हरीश प्रसाद और चन्दन सिंह नेगी शामिल रहे।



