ढाई लाख की टप्पेबाजी में खुलासे के करीब पुलिस

रुड़की। नगर की एक बैंक शाखा के भीतर ग्राहक से हुई ढाई लाख की टप्पेबाजी के मामले में लक्सर पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज में बैंक के भीतर नगदी का थैला उड़ाने वाले युवक की कई साफ तस्वीरें पुलिस को हासिल हो गई हैं। पुलिस अब उसकी पहचान करा रही है।
इसी सोमवार को लक्सर के डौसनी निवासी रणजीत पुत्र मोहर सिंह थैले में ढाई लाख रुपये लेकर लक्सर की एक बैंक शाखा के अपने अकाउंट में जमा कराने आए थे। बैंक में वे नकदी जमा करने वाले काउंटर के सामने खड़े थे। इस बीच उनके पीछे लाइन में खड़ा युवक चुपचाप उनका नगदी का थैला उठाकर बाहर चला गया था। महज दो मिनट बाद पता चलने पर रणजीत ने युवक की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। बाद में उसने पुलिस को तहरीर दी।


Exit mobile version