ढाबा में कुर्सी खींचने को लेकर दो पक्षों में विवाद

रुड़की(आरएनएस)। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी पर एक ढाबे में दो पक्षों में विवाद हो गया। ये विवाद तब हुआ जब वहां चार से पांच युवक पहले से बैठे थे और दूसरे पक्ष के युवक ने उनके बगल से कुर्सी खींच ली। इतने में चारों युवक बौखला गए और दूसरे युवक को अकेला पाकर धुन दिया। घायल युवक का सिविल अस्पताल में उपचार किया गया है। ये घटना शनिवार की देर रात की है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले में फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version